अब थानों में बिना शपथ पत्र लिखी जाएगी गुमशुदगी
आम जनमानस की सुविधा के लिए पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर कलानिधि नैथानी के आदेशानुसार लाइसेंस, मोबाइल आदि के खो जाने पर शपथ पत्र बनवा कर नहीं देना पड़ेगा! अब सादे पन्ने पर गुमशुदगी दर्ज की जाएगी ऐसे प्रकरणों में शपथ पत्र लिए जाने की कोई आवश्यकता नहीं है इससे आम जनमानस को अकारण कचहरी आदि का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा
अब थानों में बिना शपथ पत्र लिखी जाएगी गुमशुदगी–कलानिधि नैथानी
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5