समाचारअभियुक्त को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला चार घायल, मिर्जापुर

अभियुक्त को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला चार घायल, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर,
मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि दिनांक 05/06.08.2020 की रात्रि आरती के समय अमित पाण्डेय द्वारा श्रृंगारिया परिवार के विश्वनाथ उर्फ विश्शू को विवाद कर कई थप्पड़ मार दिया, विश्वनाथ की शिकायत पर थाना विन्ध्याचल पर एनसीआर-78/2020 धारा 323 भादवि अमित पाण्डेय के विरूद्ध अंकित किया गया । अमित पाण्डेय का पूर्व में भी उग्र और आपराधिक इतिहास देखते हुए वादी पक्ष डरा हुआ था जिसके कारण पुलिस रात्रि में ही जांच हेतु सक्रिय हो गयी । जांच अधिकारी उ0नि0 रविकान्त मिश्रा हमराही पुलिस बल के साथ जांच हेतु विन्ध्यधाम पहुंचे तो अमित पाण्डेय अपने को राधा-कृष्ण मंदिर में बन्द कर लिया पुनः अपने घर के अन्दर घुसकर अन्दर से दरवाजा बन्द कर लिया, काफी देर बाद दरवाजा खोला तो अचानक हाथ में डंडा लेकर निकला और पुलिस वालों पर जान मारने की नियत से चलाने लगा, जिसमें सबसे आगे खड़े उ0नि0 रविकान्त मिश्रा के सिर में संघातिक चोट आने से लहूलुहान होकर गिर पड़े जिससे और धाम में ड्यूटी कर रहे उ0नि0 भगवान व धाम चौकी के आरक्षी दीपनारायण , आरक्षी संतोष को भी चोंटे आयी । इसपर वहा मौजूद पुलिस बल द्वारा अमित पाण्डेय को पकड़ने का प्रयास किया गया तो पेश बन्दी में रॉड से अपने को भी घायल करने लगा । किसी प्रकार से काबू में किया गया । घायल पुलिस बल को जनपदीय चिकित्सालय में ले जाया गया, जहां चौकी प्रभारी की हालत गंभीर होने के कारण उन्हे उपचार हेतु भर्ती कर लिया गया तथा शेष पुलिस कर्मियों का प्राथमिक उपचार किया गया । अमित पाण्डेय को परिवारीजन द्वारा उपचार करवाकर चिकित्सक की सलाह के अनुसार बीएचयू वाराणसी इलाज हेतु ले जाया गया । चौकी प्रभारी के सिर की चोंट का सीटी स्कैन कराया जा रहा है घायल उ0नि0 रविकान्त मिश्रा की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*अभियुक्त अमित पाण्डेय का आपराधिक इतिहास निम्न है—*
1. मु0अ0सं0-11/2000 धारा 498ए,304बी भा0द0वि0 थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
2. मु0अ0सं0-115/09 धारा 447,296 भा0द0वि0 थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
3. एनसीआर-69/10 धारा 328,504,506 भा0द0वि0 थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
4. मु0अ0सं0-145/11 धारा 353,504,506,332,323 भा0द0वि0 व 3(1)X एससी/एसटी एक्ट थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
5. मु0अ0सं0- 46/12 धारा 308,323,504,506 भा0द0वि0 थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
6. मु0अ0सं0- 47/12 धारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा अधिनियम थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
7. मु0अ0सं0- 206/12 धारा 307,323,506,332,353 भा0द0वि0 व 7 सीएलए एक्ट थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
8. मु0अ0सं0-518/12 धारा 323,504,325,332,353,307 भा0द0वि0 व 7 सीएलए एक्ट थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
9. मु0अ0सं0-662/13 धारा 110जी द0प्र0सं0 थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
10. मु0अ0सं0-595/16 धारा 147,148,308,323,504,506 भा0द0वि0 व 7 सीएलए एक्ट थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
11. मु0अ0सं0- 616/17 धारा 110 जी द0प्र0सं0 थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
12. मु0अ0सं0- 55/19 धारा 147,323,504,506 भा0द0वि0 थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
13. मु0अ0सं0-263/19 धारा 341,504,506 भा0द0वि0 थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
14. एनसीआर-33/2020 धारा 323,504 भा0द0वि0 थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
15. मु0अ0सं0-91/2020 धारा 504,506,323 भा0द0वि0 थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
16. एनसीआर-78/2020 धारा 323 भा0द0वि0 थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं