समाचारअमन अहुजा एक बार फिर स्कूल एक्सेलेंस अवार्ड से हुए सम्मानित, जनपद...

अमन अहुजा एक बार फिर स्कूल एक्सेलेंस अवार्ड से हुए सम्मानित, जनपद में हर्ष का माहौल

ईटी टेक एक्स द्वारा सनबीम स्कूल मिर्ज़ापुर के निदेशक अमन अहुजा को एक बार फिर स्कूल एक्सेलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।

मिर्ज़ापुर , उत्तर प्रदेश – 06 दिसंबर , 2024: आज, सनबीम स्कूल मिर्ज़ापुर के निदेशक अमन अहुजा को ईटी टेक एक्स स्कूल एडुकेटर कॉन्फ्रेंस 2024 में एक बार फिर स्कूल एक्सेलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। ब्रेनफीड द्वारा आयोजित इस सम्मेलन का आयोजन हाइटेक्स हैदराबाद में हुआ, जहां उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा,जम्मू और भारत के कई अन्य प्रमुख सौ स्कूलों की भागीदारी थी।

श्री अहुजा ने इस एक्सेलेंस अवार्ड के साथ अपने प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता के क्षेत्र में अपने सशक्त प्रयासों के साथ शिक्षा समाज में एक महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया है। इस सम्मेलन में स्कूल एक्सेलेंस अवार्ड के साथ सनबीम स्कूल मिर्ज़ापुर को शिक्षा क्षेत्र में उच्चतम मानकों की प्राप्ति के लिए श्री अहुजा की उनके अद्वितीय योगदान के लिए सराहना की गयी जो की सनबीम मिर्ज़ापुर के लिए अत्यंत गर्व का विषय है।

इस कार्यक्रम में सनबीम स्कूल मिर्ज़ापुर को तीन अलग अलग केटेगरी बेस्ट ऐकडेमिक एक्सीलेंस स्कूल, एक्सेलेंस इन इनोवेटिव प्रैक्टिसेज और बेस्ट इन को करीकुलर एक्टिविटीज के लिए स्कूल एक्सेलेंस अवार्ड प्रदान किया गया।

श्री अहुजा ने ईटी टेक एक्स स्कूल एडुकेटर कॉन्फ्रेंस 2024 में सनबीम स्कूल मिर्ज़ापुर की टीम को स्कूल एक्सेलेंस अवार्ड प्राप्त करने पर सभी सहयोगी स्कूलों, शिक्षकों, और छात्रों का आभार जताया है और उनसे नए ऊँचाइयों की प्राप्ति के लिए साझा संकल्प की भी कामना की है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं