*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा प्रस्तावित गृह मंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री उ0प्र0 के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस व पीएसी बल के साथ मीरजापुर शहर के महत्वपूर्ण स्थलो पर किया गया रूट मार्च—*
आज दिनांकः 28.07.2021 को सायंकाल पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा प्रस्तावित गृह मंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री उ0प्र0 के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस व पीएसी बल के साथ मीरजापुर शहर के महत्वपूर्ण स्थलो पर रूट मार्च किया गया । रूट मार्च का आरम्भ संकट मोचन मंदिर तिराहा से हुआ जो वासलीगंज, गिरधर चौराहा, भटवा की पोखरी, राज मंदिर सिनेमा घर, महुवरिया, प्रसाद का पूरा, अनगढ़ रोड होते हुए शुक्लहा तिराहे पर जाकर समाप्त हुआ । इस दौरान संवेदनशील/महत्वपूर्ण स्थानों की चेकिंग तथा संदिग्ध व्यक्तियो/वाहनों की चेकिंग की गई तथा महुवरिया, प्रसाद का पूरा एवं आवास विकास कॉलोनी के मुख्य मार्गो पर स्थित घरों का सत्यापन करने हेतु सम्बन्धित पुलिस अधिकारीगण को निर्देशित करते हुए जीआईसी कॉलेज के परिसर का गहनता से निरीक्षण एवं भ्रमण किया गया ।
उक्त रूट मार्च के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक को0शहर व को0कटरा, प्रभारी यातायात, चौकी प्रभारीगण सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस एवं पीएसी बल मौजूद रहा ।
अमित शाह के प्रस्तावित मिर्जापुर भ्रमण पर पुलिस अधीक्षक ने शहर का लिया सुरक्षा व्यवस्था जायजा
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5