
नगर क्षेत्र मे हर घर नल से जल योजना मे प्रगति न लाने से सड़को की मरम्मत न हो पाने पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित कार्यदायी संस्था/एजेंसी को लगाई फटकार 
16 दिसम्बर 2025 तक जल निगम समस्त कार्यो को कराएं पूर्ण -रत्नाकर मिश्र
विधायक नगर व जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट मे जल जीवन मिशन कार्य प्रगति की समीक्षा कर सम्बन्धित को दिया आवश्यक दिशा निर्देश
मीरजापुर 14 नवम्बर 2025- नमामि गंगे योजनान्तर्गत जनपद मे कराए जा रहे हर घर नल से जल योजना के प्रगति समीक्षा आज कलेक्ट्रेट सभागार मे विधायक नगर रत्नाकर मिश्र की उपस्थिति में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने जल निगम व कार्यदायी एजेंसियो के साथ बैठक कर कार्य मे प्रगति न आने पर सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओ को जिलाधिकारी द्वारा कड़ी फटकार लगाई गई। नगर क्षेत्र मे कार्यदायी संस्था/एजेंसी मेसर्स जी0डी0सी0एल0 एवं मेसर्स ई0एम0एस0 के द्वारा सड़को पर गड्ढा खोदने के बाद समुचित मरम्मत न कराना तथा बिछाए गए पाइप लाइन के पश्चात सड़को की मरम्मत न कराए जाने से नगर की सड़के की
स्थिति बदहाल होने पर जिलाधिकारी द्वारा उपरोक्त एजेंसियों के प्रोजेक्ट मैनेजरो को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्य तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि किसी कार्य हेतु सड़को के मध्य अथवा किनारे कोई भी गड्ढा खोदा जाता है तो उन गड्ढो को बैरीकेट करते हुए लाल झण्डी अथवा रिफलेक्टर टेप लगाए ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि यदि
एजेंसियों के लापरवाही से कोई दुर्घटना होती है तो सम्बन्धित एजेंसी को जिम्मेदार मानते हुए एफ0आई0आर0 दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
विधायक नगर रत्नाकर मिश्र ने कार्यदायी एजेंसियो से कार्य पूर्णता के टाइम लाइन की जानकारी लेते हुए कहा कि 16 दिसम्बर 2025 तक प्रत्येक दशा मे नगर क्षेत्र मे जल निगम के द्वारा कार्य पूर्ण करा लिया जाए ताकि तत्पश्चात लोक निर्माण विभाग के द्वारा सड़को की मरम्मत
कराया जा सके। उन्होंने कहा कि दिए गए समस सीमा के अन्दर कार्य पूर्ण न होेने पर सम्बन्धित के विरूद्ध शासन मे पत्राचार कर कार्यवाही कराई जाएगी। विधायक ने नगर के अलावा गैपुरा, कंतित, जोपा, शिवपुर गोसाईपुरवा आदि मुहल्लो/ग्रामो मे प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि जहां पर पानी का लीकेज हो रहा है परीक्षण करते हुए तत्काल ठीक कराना सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र मे मजदूरो पर टेक्निकल लेबरो व मशीनरी को बढ़ाते हुए रात्रि व दिन दो शिफ्टो मे कार्य कराते हुए प्रगति लाए। उन्होंने कहा कि जब तक जल निगम कार्य पूर्ण नही कराता तब तक सड़को का मरम्मत न होने से यातायात बाधित होता रहेगा। उन्होंने कहा कि यातायात सुचारू ढंग से संचालित करने के लिए जल निगम अपने कार्यो मे तेजी लाए। दिए गए समय के अन्तर्गत कार्य
पूर्ण न करने पर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था पर एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए ब्लैक लिस्टेड करने हेतु शासन को पत्राचार किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रो मे भी जल निगम द्वारा कराए जा रहे कार्य प्रगति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि जहां पर पाइप लाइन बिछाने व कनेक्शन देने के बाद पेयजल आपूर्ति की जा रही है कई जगहो पर लीकेज की शिकायते मिल रही है अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण व नगरीय अपने-अपने क्षेत्रो में भ्रमण कर ठीक कराना सुनिश्चित करे। बैठक मे अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विजेता, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण के अलावा अन्य सम्बन्धित
कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर उपस्थित रहें।















