आज दिनांक 22.12.2020 को थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ककरद निवासी विजय कुमार की पुत्री अर्चना उम्र करीब-20 वर्ष द्वारा अपने घर के कमरे की छत में लगे हुक से प्लास्टिक की रस्सी के सहारे फांसी लगा लेने की सूचना पर थाना प्रभारी मड़िहान द्वारा पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचा गया । मौके पर क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, थाना प्रभारी मड़िहान मय पुलिस बल मौजूद है । थाना स्थानीय पुलिस द्वारा मृतका के शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । मृतका अर्चना पुत्री विजय कुमार उपरोक्त का विवाह जून-2020 में थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लालापुर निवासी गौतम उर्फ शनि पुत्र रज्जन के साथ हुआ था जो वर्तमान समय में अपने मायके में रह रही थी ।
अर्चना के फांसी लगा लेने की सूचना पर अर्चना के घर पहुंची पुलिस
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5