आज दिनांक 18.08.2020 को थाना कोतवाली देहात पर वादिनी अर्चना मिश्रा पत्नी प्रदीप मिश्रा निवासिनी लोहदी खुर्द थाना कोतवाली देहात मीरजापुर द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 15.08.2020 को वादिनी अपनी पति प्रदीप मिश्रा जो वर्तमान में वाराणसी में जेई के पद कार्यरत है, के यहा चली गयी थी तथा दिनांक 17.08.2020 को वापस लोहदी खुर्द आयी तो पाया कि घर की आलमारी में रखे नगद रुपये व आभूषण गायब है । उक्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली देहात पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । घटनास्थल का निरीक्षण क्षेत्राधिकारी सदर, फिल्ड यूनिट, डॉग स्क्वाड, थाना प्रभारी कोतवाली देहात द्वारा किया गया ।
होम समाचार