वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,
जिला निर्वाचन कार्यालय ( पंचायत एवं नगरीय निकाय ) मीरजापुर । पंचायत सामान्य निर्वाचन -2021 हेतु निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों में से विकास खण्ड – सीटी , ग्राम पंचायत अर्जुनपुर ने प्रधान पद के प्रत्याशी श्रीमती उर्मिला देवी पत्नी राजेन्द्र प्रसाद , जिनका चुनाव चिन्ह अनाज ओसाता हुआ किसान आवंटित था की मृत्यु दिनांक 21.04.2021 को हो गयी । उक्त प्रधान प्रत्याशी की मृत्यु हो जाने के उपरान्त उत्तर प्रदेश पंचायतराज ( सदस्यों , प्रधानों और उप प्रधानों का निर्वाचन ) नियमावली 1994 के नियम 74 एवं उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत ( सदस्यों का निर्वाचन ) , नियमावली -1994 ( यथासंशोधित ) में दिये गये प्राविधानों के अनुसार विकास खण्ड – सीटी , ग्राम पंचायत – अर्जुनपुर में प्रधान – ग्राम पंचायत पद का मतदान रद्द किया जाता है । अन्य पदों पर मतदान की प्रक्रिया यथावत रहेगी ।