समाचारअल्पसंख्यक अधिकार व तालीमी सेमिनार " आयोजित किया गया-MIRZAPUR

अल्पसंख्यक अधिकार व तालीमी सेमिनार ” आयोजित किया गया-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
आज दिनांक 19 दिसम्बर 2020 दिन शनिवार को मदरसा अरबिया इलियट घाट , मिर्जापुर में अल्पसंख्यकों के शैक्षिक , आर्थिक और सामाजिक विकास हेतु जागरुकता बढ़ाने के लिए जनपद के सम्मानित जनप्रतिनिधियों , गणमान्य व्यक्तियों के साथ मुस्लिम धर्मगुरु व इमाम ईदगाह मिर्जापुर मौलाना निसार अहमद की अध्यक्षता में “ अल्पसंख्यक अधिकार व तालीमी सेमिनार ” आयोजित किया गया । जिसके मुख्य अतिथि भूतपूर्व असिस्टेंट गवर्नर रोटरी क्लब 3120 व डायरेक्टर गुडवीव्ह इन इण्डिया ( USA ) जनाब मो 0 परवेज खाँ तथा आयोजन व संचालन मास्टर हज ट्रेनर ( भारत सरकार ) व प्रधानाचार्य मदरसा अरबिया इलियट घाट , मिर्जापुर हाजी मौलाना नज़म अली खान ने किया । सेमिनार का शुभारम्भ कारी जावेद द्वारा हम्दो नात से किया गया । उसके बाद मुख्य अतिथि मो ० परवेज खाँ ने सेमिनार को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा सामाजिक , व्यक्तिगत और पारिवारिक समस्याओं को सुलझाने का सबसे सक्षम यंत्र है । यह एक दवा की तरह है , जो लगभग सभी रोगों का इलाज करने की क्षमता रखती है । सेमिनार के मुख्य वक्ता पूर्व विधायक जनाब जाहिद बेग ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए बताया कि शिक्षा प्राप्त करने का मतलब केवल इतना नहीं है कि हमें नौकरी मिल जाये , इसका अर्थ है कि अच्छा व्यक्तित्व बनाना , स्वस्थ और तंदरुस्त रहना , स्वच्छता बनाये रखना , हर वक्त खुश रहना , सभी के साथ अचछा व्यवहार करना , जीवन की सभी चुनौतियों का सामना करना आदि है । जुबली इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य जनाब सूफी निजामुद्दीन ने कहा कि शिक्षा पारदर्शिता , स्थायित्व , सुशासन लाने के साथ ही घूसखारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने में मदद करती है । शिक्षा वास्तव में बहुत अद्भुत उपकरण है जो आय के सतर में वृद्धि करती है , स्वास्थ्य में सुधार करती है लैंगिक समानता को बढ़ावा देती है । जनाब मु ० अशफाक खान ने अपने वक्तव्य में बोला कि आजकल अल्पसंख्यक वर्ग के अधिकतर बच्चे उचित जानकारी के अभाव में समाज व शिक्षा की मुख्य धारा से दूर होते जा रहे हैं जबकि सरकार द्वारा इस वर्ग के उत्थान हेतु कई योजनायें संचालित की जा रही हैं , जिसकी जानकारी प्रत्येक तक पहुँचाना हम सबका कर्तव्य है । जनाब खालिद तिवारी , जनाब अमानुल्लाह अन्सारी एडवोकेट व जनाब तबस्सुम वकार ने भी अपने अमूल्य विचारों से सेमिनार को सम्बोधित किया । कार्यक्रम के अंत में सेमिनार के आयोजक व संचालक मौलाना नज़म अली खान ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अल्पसंख्यक छात्र / छात्राओं की शिक्षा में कैसे सुधार लाया जा सकता है और इस वर्ग के पास जीवन में आगे बढ़ने के कौन – कौन से सुनहरे अवसर हैं पर विस्तृत चर्चा की , इसके साथ – साथ सेमिनार में आये सभी गणमान्य लोगों का शुक्रिया अदा किया । सेमिनार में उक्त लोगों के अलावा जनाब आफाक अहमद , शहजादे खाँ , अय्यूब खाँ , मो 0 वज़ीर खान , हाजी निसार अहमद , नेअमत उल्लाह उर्फ गुड्डू भाई , हैदर अली , मौलाना अब्दुल हलीम , कारी मुजीबुल इस्लाम , मौलाना शम्सुद्दीन , मौलाना नूरुल इस्लाम , इशान बाबू , इरशाद खान , मौलाना मु ० मुख्तार आलम , तय्यब अली , चुन्नू अली आदि लोग उपस्थित थे । मौलाना हाजी नजम अली खान मास्टर ट्रेनर हज कमेटी ऑफ इण्डिया प्रधानाचार्य मदरसा अरबिया इलियट घाट जिला-

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं