समाचारअवैध कब्जेदारों द्वारा निर्माण कराए जाने की शिकायत- मिर्जापुर

अवैध कब्जेदारों द्वारा निर्माण कराए जाने की शिकायत- मिर्जापुर

मडिहान तहसील के सकतेषगढ परगना अंतर्गत मटिहानी गांव मे अवैध कबजेदारो द्वारा पक्का निर्माण किया जा रहा है। तहसील दिवस मे जून महिने के अंतिम पखवारे मे शिकायत दर्ज कराने के बाद भी उसे पुलिस और प्रशासन स्तर से कोई राहत नही मिला तो सोमवार को कलेक्टोरेट पहुची जिलाधिकारी से गुहार कराने पहुचा। लेकिन उसका दुर्भाग्य था कि देर से पहुचने के कारण कलेक्टर से वह अपनी दास्तान नही कहा सका।
रमाशंकर पुत्र स्व0 बेचने निवासी मटिहानी परगना सक्तेषगढ तहसील मडिहान ने बिलखते हुए बताया कि उसी गांव के निवासी केवल एवं उसके परिवार के लोगो द्वारा अवैध कब्जा और पक्का निर्माण करने का प्रयास लंबे समय से किया जा रहा है। रमाशंकर के आरजी नंबर 715 रकबा .300 हेक्टेयर व 716 रकबा .100 हेक्टेयर योग दो गाटा रकबा .400 हेक्टेयर जमीन पर पक्का मकान बनाया जा रहा है। जिसे तत्काल रोका जाय। उसने बताया कि 19 जून को ही तहसील दिवस मे उसने गुहार लगाई थी लेकिन उसे न्याय नही मिला तो सोमवार को न्याय की गुहार लगाने जिलाधीश के दरबार मे आना पडा लेकिन देर से पहुचने के कारण उसे बैरंग ही वापस लौटना पडा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं