समाचारअवैध खनन व नाव के द्वारा बालू का संचालन कर रहे...

अवैध खनन व नाव के द्वारा बालू का संचालन कर रहे लोगो में हड़कंप मचा है

मिर्ज़ापुर में कई वर्षो बाद पुलिस के सहयोग के बाद खनिज विभाग ने अवैध बालू सहित नाव व संलिप्त लोगो पर कड़ी कार्यवाही की है | लेकिन जो बड़े बालू माफिया है वो अभी भी डंप कर सडको पर खुलेआम बेंच रहे है जिसका सीधा नजारा लोहियातालाब में देखा जा सकता है |देहात कोतवाली इस्थित गुरसंडी पुलिस चौकी छेत्र में पड़ने वाले गंगा तट पर से नाव के द्वारा अवैध परिवहन किया जा रहा था जिससे राजस्व की हानि हो रही थी पुलिस ने ५ लोगो को हिरासत में लिया है |गंगा के किनारे बालू का अवैध खनन करने वाले सोचते थे की पुलिस गंगा के किनारे नहीं आएगी परंतु पुलिस की इस कार्यवाही से बालू का अवैध खनन व नाव के द्वारा बालू का संचालन कर रहे लोगो में हड़कंप मचा है अभी देखना बाकी है की जो लोग ऊटो से बालू का परिवहन गंगा से अवैध तरीके से करते है उनपर शिकंजा कब कसेगा |पुलिस के अपेछित सहयोग से खनन विभाग उत्साहित देखा जा रहा है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं