समाचारअवैध खनन से परेशान ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन दिया...

अवैध खनन से परेशान ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन दिया पत्रक

मिर्जापुर, पर्यावरण चिन्तक सूर्यकांत दुबे, आर० पी० सिंह, विजय चौहान व ग्रामवासी धनावाल तहसील मडिहान जनपद मिर्जापुर के लोगों ने बृहस्पतिवार को क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन एनजीटी के नियमों का उल्लंघन का आरोप लगाते हुए स्थानीय पट्टा धारक के खिलाफ शिकायत पत्र देते हुए पत्रकार वार्ता के दौरान कहां की क्षेत्र में अवैध तरीके से खनन ब्लास्टिंग हो रहा है जिसके चलते न सिर्फ नैसर्गिक क्षेत्र का दोहन हो रहा है बल्कि संरक्षित वन्य जीव जंतुओं को भी खतरा बढ़ गया है

पत्रक के मुताबिक तहसील मड़िहान थाना लालगंज जनपद मिर्जापुर धनावल में स्थित केशर प्लांट में विगत कई वर्षों में विधि विरुद्ध पत्थर खनन का कार्य हो रहा है जिसमें उत्तर प्रदेश राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है । कई ट्रक बिना परमिट के अवैध तरीके से ओवरलोड माल लादकर पिछले कई वर्षों से भारी राजस्व की नुकसान पहुंचाते चले आ रहे हैं।

नियम (NGT) के विपरीत जाकर दिन में कई बार व रात में कई बार हैवी बारुद का गुल्ला लगाकर ब्लास्टिंग की जा रही है जिसके कारण पिछले वर्ष बेलहरा ग्राम में एक कुआ अचानक ब्लास्टिंग होने से वह गया और गाव के मनोज दुबे की उसी कुए में गिरकर मौत हो गई। आसपास के सभी पक्का मकानों की दीवारों में दरार हो जा रही है मकान के गिरने की संभावना बनी है जिससे बड़ी धन व जन की हानि हो सकती है 1 लगातार हो रही बलास्टिंग से चल क्षेत्र में रहने वाले सभी पशु पक्षी जानवर जो की बगल के तालाबों में पानी पीने के लिए आया करते थे यह भी जंगल में दर-दर भटक रहे हैं और जंगल छोड़कर अक्सर गांव की तरफ पलायन कर देते है जिससे उनके भी जान का खतरा बना हुआ है। शिकायतकर्ताओं की मांग है कि जांच करा कर उचित कार्रवाई की जाए।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं