समाचारअवैध खनन पर लगे अंकुश -जिलाधिकारी

अवैध खनन पर लगे अंकुश -जिलाधिकारी


जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउडेशन न्यास शासी परिषद की बैठक सम्पन्न
अवैध खन्न पर लगे अंकुश -जिलाधिकारी

मीरजापुर 18 अगस्त, 2021/जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला खनिज फाउडेशन न्यास शासी परिषद की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिला खान अधिकारी श्री कमलेश कुमार राय ने बताया कि अवैध खन्न के रोकथाम हेतु तकनीकी अवसंरचानाओ के सृजन में दो चेकगेट एवं मिनी कमाण्ड सेंटर स्थापित किये जाने का कार्य तथा लालपुर से अघवार खन्न क्षेत्र तक सम्पर्क मार्ग पर कट स्टोन लगाने का कार्य प्रस्ताव स्वीकार किया गया। जिलाधिकारी ने पूर्व में हुये कार्यो की स्थिति से सम्बन्धित उपयोगिता प्रमाण-पत्र फोटो सहित उपलब्ध कराने का निर्देश दिया तथा जो कार्य स्वीकृत के बाद भी अभी तक नही शुरू हो पाये है यदि उसमे धनराशि दी गयी है तो उसकी सूची उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने मझवा विधान सभा के बजहा क्षेत्र में विकास कार्य करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने तीनो नरायनपुर, शास्त्रीब्रिज तथा जमलगंज खन्न चैकियो को खोले जाने की स्वीकृति प्रदान करते हुये शेष समस्त कार्यो को सम्बन्धित उपजिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी से सत्यापन कराकर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि खन्न क्षेत्रो में मानक के अनुसार सड़क व पुल जहाॅ आवश्यकता हो चिहिन्त कर बनाया जाय। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को खन्न क्षेत्रो में स्वास्थ्य कैम्प लगाकर श्रमिको स्वास्थ्य की जाॅच कराने का भी निर्देश दिया। खान अधिकारी ने बताया कि खनिज फाउडेशन न्यासशासी परिषद में जमा कुल धनराशि के 40 प्रतिशत व्यय हेतु भौतिक अवसंरचना, सिचाई, ऊर्जा एवं विभाजक विकास, खन्न वाले जिला में पर्यावरणीय गुणवत्ता वृद्ध करने हेतु कोई उपाय तथा 60 प्रतिशत व्यय में पेयजल आपूर्ति, पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण उपाय, स्वास्थ देखभाल, शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण, वयोवृद्ध एवं निःशक्त लोगो का कल्याण, कौशल विकास, स्वच्छता आदि आयामो के सम्पूर्णता पर आधारित हैं। बैठक में अपरजिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, जिला खन्न अधिकारी के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं