
*12 घण्टे के अन्दर युवती की हत्या का खुलासा, प्रेमी ने ही की थी युवती की हत्या —*
दिनांकः08.12.2022 को सायंकाल थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत मिश्रपुर में गंगा नदी के किनारे एक युवती का शव होने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा पुलिस के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण व फॉरेंसिक,डॉग स्क्वाड टीमों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया । मृतका के भाई निवासी थाना जिगना जनपद मीरजापुर से तहरीर प्राप्त कर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना जिगना पर मु0अ0सं0-175/2022 धारा 302 भादवि बनाम विकास निषाद पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में स्वाट/सर्विलांस, एसओजी व थाना जिगना की पुलिस टीमें गठित कर घटना का यथाशीघ्र अनावरण करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक/सर्विलांस एवं भौतिक साक्ष्यों के आधार पर 12 घण्टे के अन्दर घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त विकास निषाद पुत्र शिव कुमार निषाद निवासी मिश्रपुर थाना जिगना जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद 365 ब्लेड बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*विवरण पूछताछ —*
गिरफ्तार अभियुक्त विकास निषाद उपरोक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उसका मृतका से पूर्व से ही प्रेम सम्बन्ध था तथा दोनो को परिजनों द्वारा पूर्व में भी प्रेम प्रसंग में पकड़ा गया था । इसी बीच युवती के द्वारा विकास से बताया गया कि वह गर्भवती है तो अभियुक्त द्वारा विकास निषाद द्वारा गर्भपात हेतु दवा उपलब्ध करायी गयी थी परन्तु युवती द्वारा दवा के सेवन से इंकार कर दिया गया । जिससे क्षुब्ध होकर अभियुक्त विकास द्वारा मिलने के बहाने युवती को अपने गांव मिश्रपुर में गंगा के किनारे बुलाया गया तथा युवती की गला दबाकर हत्या कर दी गयी तदोपरान्त युवती के गले को ब्लेड से काट दिया गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —*
विकास निषाद पुत्र शिव कुमार निषाद निवासी निवासी मिश्रपुर थाना जिगना जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-19 वर्ष ।
*विवरण बरामदगी —*
एक अदद आलाकत्ल 365 जिलेट ब्लेड(सेविंग ब्लेड)
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
थानाध्यक्ष जिगना अरविन्द कुमार सरोज मय पुलिस टीम ।
निरीक्षक सत्येन्द्र यादव प्रभारी एसओजी टीम मय पुलिस टीम ।
उ0नि0 राजेश चौबे प्रभारी सर्विलांस/स्वाट टीम मय पुलिस टीम ।
*(पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस टीम को ₹ 20 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया )*