9453821310- शालिनी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में जनपद में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ एवं जनपद में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के दौरान थाना चुनार पुलिस द्वारा 4 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार |थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-18-10-2018 को समय 17.25 बजे उ0नि0 रामनगीना यादव चौकी प्रभारी शक्तेसगढ़ मय हमराह आरक्षी का0 सन्तोष यादव का0दारा सिंह का0 विजय दीप सिंह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान सिद्धनाथ की दरी बैरियर से अभियुक्त तपेश्वर उर्फ तेवन पुत्र बन्धुराम निवासी इन्द्रानगर (दरवान) थाना चुनार जनपद मीरजपुर को 2 किलो 250 ग्राम नाजायज गांजा व अजय कुमार पुत्र उजागिर निवासी मिश्रपुरा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को 2 किलो 250 ग्राम कुल 4 किलो 500 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना चुनार में मु0अ0सं0-364/18 अन्तर्गत धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0सं0-365/18 अन्तर्गत धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तो को जेल भेजा गया।
अवैध गांजा के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5