समाचारअवैध चाकू के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार-MIRZAPUR

अवैध चाकू के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार-MIRZAPUR

9453821310- दिनाँक-06-10-2018 को शालिनी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में जनपद में अपराध नियन्त्रण, अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के दौरान उ0नि0 अकरम खान थाना मड़िहान मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि हरिहरा पुलिया के पास से अभियुक्त सियाराम कोल पुत्र रामलाल कोल निवासी रैकरी थाना मड़िहान मीरजापुर को एक चाकू (मानक से अधिक साईज की) के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना मड़िहान में मु0अ0सं0- 240/18 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं