समाचारअवैध नशे के कारोबार में संलिप्त 13 लोग गिरफ्तार, मिर्जापुर पुलिस की...

अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त 13 लोग गिरफ्तार, मिर्जापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई



पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा शासन के आदेशानुसार अवैध ड्रग्स/अवैध शराब के विरुद्ध दिनांक : 24.08.2022 से दिनांक: 31.08.2022 तक चलाये गये अभियान को गंभीरता से लेते हुए समस्त जनपदीय पुलिस बल को अभियान को सफल बनाने एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देश के क्रम में चलाये गये अभियान के दौरान शासन की मंशा के अनुरूप मादक पदार्थों एवं जहरीली शराब के कारोबारियो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए जनपदीय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी जिसके क्रम में विभिन्न थानो से की गयी कार्यवाही में अवैध शराब में कुल 102 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1583 लीटर अवैध शराब (अनुमानित कीमत करीब 354200 रू) बरामद किया गया तथा गांजा व हेरोईन में 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 87 किलो 700 ग्राम गांजा व 265 ग्राम हेरोइन (अनुमानित कीमत करीब 4455600 रू) बरामद किया गया । इसी क्रम में 01 अभियोग में 02 अभियुक्तों के विरूद्ध आबकारी एक्ट से सम्बन्धित अभियोगों तथा 03 अभियोगों में 09 अभियुक्तों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित अभियोगों में गैंगेस्टर एक्ट कार्यवाही की गयी, जबकि एनडीपीएस एक्ट व आबकारी एक्ट से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों के विरूद्ध 02 हिस्ट्रीशीट खोली गयी । उक्त निर्देश के क्रम में सीएमएस सेल द्वारा प्रभावी पैरवी होने के कारण मा0न्यायालय द्वारा 01 अभियुक्त को एनडीपीएस एक्ट व 01 अभियुक्त को आबकारी एक्ट से सम्बन्धित मुकदमें में सजा दिलाया गया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं