समाचारअवैध वाहन स्टैंड संचालित कर वसूली की शिकायत पर जिलाधिकारी की सख्ती...

अवैध वाहन स्टैंड संचालित कर वसूली की शिकायत पर जिलाधिकारी की सख्ती के बाद चार गिरफ्तार, मिर्जापुर


अवैध वाहन स्टैंड संचालित कर वसूली की शिकायत पर जिलाधिकारी ने की सख्त कार्रवाई

चार लोगों गिरफ्तार कर कोतवाली शहर के द्वारा कर की जा रही कार्रवाई

मीरजापुर, 25 सितम्बर, 2022- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को शहर कोतवाली शहर अन्तर्गत बरिया घाट पर कतिपय लोगों के द्वारा अवैध वाहन स्टैंड संचालित कर वसूली की शिकायत प्राप्त होने पर जिलाधिकारी द्वारा सख्त कदम उठाया गया ।जिलाधिकारी को शिकायत प्राप्त होते ही शहर कोतवाली प्रभारी को भेजकर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
जांच के दौरान शिकायत सही पाए जाने पर मौके पर 4 लोगों को पुलिस के द्वारा पकड़ कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है ।
अवैध स्टैंड चलाने वालों में सभी शहर कोतवाली के निवासी हैं जिसमें अकरम पुत्र असलम उम्र लगभग (30 वर्ष), रिजवान पुत्र असलम (उम्र 22 वर्ष), गुड्डू पुत्र असलम (उम्र 24 वर्ष ), सभी निवासी झग्गा धोबी गली, वारसलीगंज, कोतवाली शहर, तथा सनी पुत्र स्व० अशोक सोनी (सोनार)(उम्र 27 वर्ष ) निवासी साधुवाडा वारसलीगंज कोतवाली शहर।
उपरोक्त सभी के विरुद्ध जिलाधिकारी के निर्देश पर कोतवाली शहर के द्वारा गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
जिलाधिकारी ने कहा कि कहीं भी अवैध वसूली की शिकायत पर मिलने पर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं