समाचारयदि अवैध बूचड़खाने संचालित हो रहे है तो ये गम्भीर मामला है...

यदि अवैध बूचड़खाने संचालित हो रहे है तो ये गम्भीर मामला है – केशव मौर्या

MIRZAPUR-​उत्तर प्रदेश के उप मुख्य मंत्रीं केशव मौर्या ने विंध्याचल दर्शन करने के उपरांत प्रेस वार्ता के दौरान कहा की यदि मिर्ज़ापुर जनपद में अवैध बूचड़खाने यदि संचालित हो रहे है तो ये गम्भीर मामला है ।इसपर तत्काल जानकारी प्राप्त करके क़ानूनी कार्यवाही की जायेगी ।रोहंगिया मुसलमान भारत में शरणार्थी नही अपितु घुसपैठिये है ।पत्रकार वार्ता के दौरान पूरा समय पत्रकारों के साथ बड़े ही विनम्रता और सदभाव के साथ पत्रकारों के एक एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि नवरात्र के पवन पर्व पर हमें माता के दर्शन करने का अवसर मिला ।उन्होंने बताया की 796 ग्राम O.D.F. घोषित हो गए है ।यंहा की सड़कों को लेके अनुप्रिया पटेल के आलावा विधायकगढ भी प्रयासरत है ।चील्ह गोपीगंज मार्ग ,चुनार जमुई अहरौरा मार्ग ,के निर्माण हेतु 37 करोड़ रु.आबंटित किया गया है ।24 मार्गों का 65 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य प्रगति पर है । इंटर स्टेट कनेक्टिविटी जिसमे हम लोग ये मानते है की हमारे उत्तर प्रदेश की सड़के पड़ोसी राज्य की तुलना में कमजोर है और सीमा से लगने वाली सड़कों पर विशेष ध्यान देने का आदेश दिया गया है ।इसमें 100 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य कर दिया गया है ।गंगा का भटौली घाट ,चुनार का बालू घाट पर जो सेतु निर्माण होना है ,इसमें भी आवशयक धनराशि उपलब्ध करा दी गई है ।ये पुल फ़रवरी और मई तक जनता को सौपने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।औराई से मिर्ज़ापुर तक जो सड़क की हालत खराब है उसके लिए 84 करोड़ की लागत से काम चल रहा है ।औराई से चील्ह तक का सड़क का कार्य 2018 तक काम पूरा कर लिया गया जायेगा ।इसी तरह से 50 करोड़ की लागत से चुनार तहसील में सड़क निर्माण कराया जा रहा है ।विंध्याचल विकास के लिए 15 करोड़ रु.निर्धारित किया गया है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं