समाचारअवैध रूप से गोवंश का कारोबार करने वालों में बेचैनी, मिर्जापुर

अवैध रूप से गोवंश का कारोबार करने वालों में बेचैनी, मिर्जापुर


वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,

*जनपद मीरजापुर ।*
दिनांकः 07.07.2021
*थाना चुनार पुलिस द्वारा पिकअप पर क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे कुल 07 राशि गोवंश बरामद —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों व पशु तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा पिकअप पर क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 07 राशि गोवंश को बरामद किया गया । आज दिनांक 07.07.2021 को उ0नि0 मानवेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी कजरहट मय हमराह क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि जरिये मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की पिकअप पर क्रूरता पूर्वक गोवंश लादकर वध हेतु जमुई तिराहा होते हुए ले जाया जा रहा है । उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी कजरहट द्वारा जमुई तिराहे पर सघन वाहन चेकिंग की जाने लगी, इसी दौरान चुनार की तरफ से एक सफेद रंग की पिकअप आती हुई दिखाई दी । पिकअप चालक द्वारा पुलिस की सघन चेकिंग को देख, पिकअप वापस मोड़कर भागने लगा । पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन का पीछा किया गया परन्तु पिकअप चालक जमुई रेलवे डाट पुल के पास वाहन को छोड़कर भाग गया । पुलिस टीम द्वारा उक्त पिकअप की तलाशी ली गयी तो पिकअप मे क्रूरतापूर्वक लदे 07 राशि गोवंशो को बरामद किया गया । बरामद गोवंशो में 06 जीवित तथा 01 मृत है । उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चुनार पर गोवध अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर, पिकअप यूपी 65 एफटी 5049 को 207 एमवी एक्ट में सीज कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है । बरामद गोवंश को ललईपुर गोशाला में दाखिल कराया गया ।
*विवरण बरामदगी —*
1- पिकअप यूपी 65 एफटी 5049.
2- कुल 07 राशि गोवंश (06 जीवित व 01 मृत)
*बरामदगी का स्थान, दिनांक व समय—*
जमुई रेलवे डाट पुल के पास से, दिनांक 07.07.2021 को समय 10.05 बजे ।
*बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण —*
1- उ0नि0 मानवेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी कजरहट, थाना चुनार मीरजापुर ।
2- हे0का0 प्रदीप सिंह चौकी कजरहट, थाना चुनार मीरजापुर ।
3- का0 अभिमन्यू यादव चौकी कजरहट, थाना चुनार मीरजापुर ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं