क्राइम ब्यूरोअवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार-MIRZAPUR

अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार-MIRZAPUR

थाना पड़री में 05 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
थाना पड़री क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-28-01-2018 को समय12.30 बजे उ0 नि0 श्री धनंजय पाण्डेय थाना पड़री मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि नान्हूपुर से अभियुक्त श्यामलाल पुत्र स्व0 खुर्दन निवासी अघवार थाना कोतवाली पड़री जनपद मीरजापुर को 05 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना पड़री में मु0अ0सं0-18/18 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं