समाचारअवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश भारी मात्रा में असलहे बरामद, मिर्जापुर

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश भारी मात्रा में असलहे बरामद, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310
जनपद-मीरजापुर
संख्या-15/2021
दिनांक- 13.07.2021

*थाना लालगंज, स्वाट व एसओजी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना लालगंज क्षेत्र में संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश व मौके से 03 अवैध तमंचा मय जिंदा कारतूस बरामद एवं शस्त्र बनाने में प्रयुक्त सामाग्री एवं उपकरण के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार।*

जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में चलायें जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 12.07.2021 को प्रभारी निरीक्षक लालगंज हेमंत कुमार सिंह मय हमराह, स्वाट व एसओजी पुलिस की संयुक्त टीम के साथ बरौधा में थाना लालगंज क्षेत्र के अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु सूचनाओं का आपस में आदन प्रदान कर रहे थे कि मुखबीर खास ने आकर सूचना दिया कि दयाशंकर उर्फ जेहली विन्द अपने लड़के रामआशीष उर्फ छोटू के साथ मिलकर अपनी मड़ई(घर) स्थित ग्राम ददरी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर में अवैध रूप से शस्त्र बनाने व बेचने का कार्य करता है, आज उसके घर पर अवैध असलहा खरीद फरोख्त करने वाले ग्राहक भी मौजूद है। मुखबीर की इस सूचना पर दयाशंकर उर्फ जेहली विन्द के मडई पर पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से दविश दी गई तो मौके से 03 अभियुक्तों को पकड़ लिया गया तथा दयाशंकर उर्फ जेहाली विन्द और उसका लड़का रामआशीष उर्फ छोटू विन्द मौके से कुछ शस्त्र एवं सामान लेकर अंधेरे का फायदा का उठाकर भागने में सफल रहे। पकड़े गये व्यक्तियों की क्रमशः जमातलाशी लेने पर सूरज उर्फ सूर्यकान्त के पास से 01 अदद तमंचा व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर तथा रामभजन उर्फ नक्षत्र शर्मा के पास से 01 अदद तमंचा व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर तथा सुनील कुमार विन्द के पास से 01 तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ तथा जेहली विन्द की मड़ई से अभियुक्तगण की निशानदेही पर तलाशी लेने पर अवैध शस्त्र बनाने में प्रयोग होने वाले सामान और अर्द्धनिर्मित तमंचा व तमंचे के हिस्से व खोखा कारतूस बरामद हुआ। पकडें गये तीनों अभियुक्तों ने बताया कि दयाशंकर उर्फ जेहली विन्द व उसका लड़का प्रति कट्टा 3500 रूपया में बेचता था। पकडे गये अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना लालगंज पर मु0अ0स0 166/2021 धारा 3/5/25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है मौके से भागे हुए अभियुक्तों की तलाश जारी है।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1-सूरज उर्फ सूर्यकान्त विन्द पुत्र स्व0 इन्दल विन्द निवासी जोधीपुर विरौरा थाना विन्ध्याचल मीरजापुर
2-रामभजन उर्फ नक्षत्र शर्मा पुत्र सन्तलाल शर्मा निवासी बबुरा थाना विन्ध्याचल मीरजापुर
3-सुनील कुमार विन्द पुत्र स्व0 फूचचन्द विन्द निवासी कोलाही विजयपुर थाना विन्ध्याचल मीरजापुर।

*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-*
ग्राम ददरी थाना लालगंज मीरजापुर, दिनांक 12.07.2021 समय रात्रि 08.00 बजे
*विवरण बरामदगी-*
1- 02 अदद तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर
2- 01 तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर
3- अवैध शस्त्र बनाने में प्रयोग होने वाले सामान और अर्द्धनिर्मित तमंचा व तमंचे के हिस्से व खोखा कारतूस, लोहा गरम करने की भट्ठी
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
*थाना-लालगंज*
1- निरी0 हेमंत कुमार सिंह (प्रभारी थाना लालगंज)
2- व0उ0नि0 रामेश्वरनाथ यादव
3- का0 उताउल्ला खॉ
4- का0 स्वतंत्र कुमार
*एसओजी टीम*
1. उ0नि0 जयदीप सिंह (प्रभारी एस0ओ0जी0)
2. हे0का0 लालजी यादव
3. का0 अजय यादव
*स्वाट टीम/सर्विलांस टीम*
1. उ0नि0 रामस्वरूप वर्मा (प्रभारी स्वाट )
2. हे0का0 बृजेश सिंह
3. हे0का0 राजसिंह राण
4. हे0का0 राजेश यादव
5. हे0का0 वीरेन्द्र सरोज
6. का0 संदीप राय
7. का0 नितिल सिंह👇

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं