*आज दिनांक 08.03.2021 को थाना जमालपुर क्षेत्र निवासी वादी द्वारा थाना जमालपुर पर तहरीर दिया गया कि मैने अपनी पुत्री का विवाह 10 वर्ष पूर्व थाना जमालपुर क्षेत्र अंतर्गत एक गांव मे किया था, मेरी पुत्री का थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र निवासी नजदीकी रिश्तेदार अश्लील वीडियो बनाकर उसके बल पर ब्लैक मेल करते हुए शारीरिक व आर्थिक शोषण करता था, इंकार करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहता था। पीडिता नें 1090 महिला हेल्पलाइन पर शिकायत की जिसमें जांच के क्रम मे दोनो पक्ष थाने आये थे, जहां पर महिला के उल्टी होने पर अपनी दुकान (व्युटी पार्लर) से ही जहरीला पदार्थ खाकर आने की बात बतायी। थाना जमालपुर पुलिस द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जमालपुर में उपचार करवाया गया, तहरीर के आधार पर थाना जमालपुर पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पीडिता स्वस्थ्य है, एवं परिवारीजन की देखरेख में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रही है। अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।*
अश्लील वीडियो बनाने के बाद शारीरिक शोषण करना और ब्लैकमेल करने की शिकायत पुलिस को मिली ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5