समाचारअष्टभुजा क्षेत्र में पड़ोसी से विवाद में जमकर चले लाठी डंडे, एक...

अष्टभुजा क्षेत्र में पड़ोसी से विवाद में जमकर चले लाठी डंडे, एक की मौत- मिर्जापुर

दिनाकः10.10.2024 को थाना विंध्याचल के चौकी अष्टभुजा क्षेत्रांतर्गत ग्राम भटेवरा में प्रमोद तिवारी व अयोध्या प्रसाद तिवारी जो आपस में पड़ोसी है के बीच विवाद हो गया जिनके बीच पूर्व में जमीनी विवाद है जिसमें अयोध्या प्रसाद तिवारी व उनके सहयोगी द्वारा डंडा इत्यादि से प्रहार किया गया जिसमें प्रमोद तिवारी घायल हो गया। प्राप्त सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना विंध्याचल पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर कर घायल उपरोक्त को अस्पताल भिजवाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा प्रमोद तिवारी उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया। थाना विंध्याचल पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जें में लेकर तथा अभियुक्तों को हिरासत में लेकर


अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य हैं ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं