समाचारअष्टभुजा चौकी के पास बाइक सवार दो युवक घायल ,मौके पर पुलिस...

अष्टभुजा चौकी के पास बाइक सवार दो युवक घायल ,मौके पर पुलिस मिर्जापुर

*आज दिनांक 10.08.2020 को समय करीब 9:00 बजे थाना विंध्याचल के चौकी अष्टभुजा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अकोढ़ी के पास मोटरसाइकिल न0 UP 63 AB 3365, HF डीलक्स सवार दो व्यक्ति बाबा साहब पुत्र करीमन व दिनेश पुत्र तुलसी निवासीगण अकोढ़ी थाना विंध्याचल जो मिर्जापुर के तरफ जा रहे थे ओवरटेक करते समय मिर्जापुर की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट हो गया,जिससे वे घायल हो गए, सूचना पर चौकी प्रभारी अष्टभुजा, प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल मय हमराह के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं