समाचारअष्टभुजा मंदिर के पास वाहन स्टैंड के द्वारा अतिरिक्त वसूली पर भक्तों...

अष्टभुजा मंदिर के पास वाहन स्टैंड के द्वारा अतिरिक्त वसूली पर भक्तों में आक्रोश ,मिर्जापुर


मिर्जापुर ,
प्रयागराज की तरफ से आने वाली गाड़ियों पर सवार श्रद्धालुओं के साथ अष्टभुजा मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते पर बैरियर लगाकर मनमाना शुल्क वसूले जाने से आए दिन यात्रियों और वसूल कर्ताओं में कहासुनी होती रहती है। पिछले कुछ महीनों से इस बैरियर पर श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता आम हो चला है नाम न छापने की शर्त पर श्रद्धालुओं ने कहा कि जबरदस्ती अतिरिक्त शुल्क न दिए जाने पर रास्ता रोक रहे लोगों के द्वारा अभद्रता किया जाता है। दर्शनार्थियों ने मांग किया कि स्थानीय जिला प्रशासन उपरोक्त बैरियर संचालक की जांच करें और अराजक तत्वों के द्वारा वसूले जाने पर तत्काल प्रतिबंध लगाए ।शुक्रवार के दिन प्रयागराज से आए श्रद्धालुओं के साथ सड़क के किनारे पर बैठे कुछ लोगों ने अभद्रता किया तो पुलिस को फोन लगाने की बात जब श्रद्धालुओं ने कहीं यह सुन अवैध वसूली करने वाले लोग मौके से फरार हो गए। उपरोक्त वारदात अष्टभुजा चौकी के समीप बने बैरियर की बताई गई है। दुर्व्यवहार और अभद्रता से छुब्ध दर्शनार्थी बिना दर्शन किए हुए वापस निकल लिए।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं