मिर्जापुर कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के लालडिग्गी मोहल्ले में लगी आग की शिकायत मोतीलाल मौर्य ने स्थानीय थाने के अलावा मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी कर दिया है ,उसके बावजूद मोतीलाल का आरोप है कि आग जिस भी असामाजिक तत्वों के द्वारा लगाया गया उसके विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई । दिए गए थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र के मुताबिक लायंस स्कूल के समीप जनरल स्टोर संचालक मोतीलाल मोर्य ने लिखित तहरीर में कहा है कि दिनांक ग्यारह तीन दोहजार उनीस को रात्रि में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा दुकान और टेंट को जला दिया गया।
असामाजिक तत्वों के द्वारा दुकान और टेंट को जला दिया गया-मोतीलाल मौर्य
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5