समाचारअसिस्टेंट कमिश्नर बन राजगढ़ के लाल ने बढ़ाया क्षेत्र का मान

असिस्टेंट कमिश्नर बन राजगढ़ के लाल ने बढ़ाया क्षेत्र का मान

Virendra Gupta Mirzapur ,
94 53 82 1310

असिस्टेंट कमिश्नर बन राजगढ़ के लाल ने बढ़ाया क्षेत्र का मान

राजगढ़, मिर्जापुर। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित भवानीपुर गांव निवासी स्वर्गीय जवाहर लाल सिंह बेटे प्रदीप कुमार सिंह प्रयागराज मंडल के कस्टम एंड सेंट्रल एक्साइज विभाग (केंद्रीय सीमा उत्पादन शुल्क विभाग )के असिस्टेंट कमिश्नर बनकर राजगढ़ क्षेत्र सहित जनपद का मान बढ़ाया है। प्रदीप कुमार सिंह एक किसान परिवार से हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा राजगढ़ क्षेत्र के रामपुर 38 गांव से शुरू हुई थी। तत्पश्चात कक्षा 6 से दसवीं तक उन्होंने श्री बृजराज आदर्श इंटर कॉलेज चौखड़ा से शिक्षा ग्रहण की। उसके बाद इंटर की परीक्षा उन्होंने पी टी एन डी इंटर कॉलेज चुनार से प्रथम स्थान प्राप्त कर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से स्नातक व स्नातकोत्तर की भी परीक्षा भी प्रथम श्रेणी में पास किये। 1990 में केंद्रीय सीमा उत्पादन शुल्क विभाग में उनकी पहली तैनाती गोरखपुर जनपद में इंस्पेक्टर के पद पर की गई थी। उसके बाद सुपरिटेंडेंट बन कर विभिन्न जनपदों में अपने सेवाएं ईमानदारी ,लगन व पराक्रम के साथ देते रहे। तत्पश्चात अब उनके प्रयागराज मंडल के असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर नियुक्त होते ही राजगढ़ क्षेत्र सहित जनपद के लोग भी गौरवान्वित हुए हैं। प्रदीप कुमार सिंह पूरा श्रेय अपने पिता स्वर्गीय जवाहर लाल सिंह व अपने बड़े भाई स्वर्गीय दिलीप सिंह को देते हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं