अस्थायी रैन बसेरा में मूलभूत सुविधाआक बारे में ली जानकारी
मीरजापुर 13 दिसम्बर, 2022/ जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल के साथ अस्थायी रैन बसेरा रोडवेज परिसर मीरजापुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश किया कि वे अपने क्षेत्र में संचालित रैन बसेरा की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करे। निरीक्षण के दौरान संचालित रैन बसेरा में पानी, शौचालय, गद्दा, रजाई, तकिया, अलाव की समुचित व्यवस्था पायी गयी। उन्होने कहा कि रैन बसेरा में शिफ्टवार कर्मचारियो की ड्यूटी लगाते हुये रैन बसेरा में रजिस्टर रखा जाय रजिस्टर में रैन बसेरा में रूकने वाले व्यक्तियो के नाम, पिता का नाम पता एवं मोबाइल नम्बर अंकित किया जाय। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अंगद गुप्ता उपस्थित रहें।