उत्तर प्रदेश वैश्य महासमेलन के संस्थापक स्व॰ बंशीधर अग्रवाल की द्वितीय पुण्य तिथि पर रामकृष्ण सेवा आश्रम अस्पताल में मरिजो,परिजनों एवं सभी कर्मचारियों को रंजना अग्रवाल(पत्नी)महिला ज़िलाध्यक्ष की ओर से फल वितरित किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान राजेंद्र कुमार जैन(ज़िलाध्यक्ष),श्याम कृष्ण गुप्ता,गोकुल अग्रवाल,इन्दु गुप्ता,गीतांजलि गुप्ता,नीलमढी जैन,अलका जयसवाल एवं सी पी गुप्ता(अध्यक्ष)रामकृष्ण सेवाश्रम अस्पताल व् जनपद के अन्य तमाम वरिष्ठ एवं विशिष्ट लोग मौजूद रहे।
बंसीधर अग्रवाल को याद करके लोगों ने कहा कि समाज के लिए बंशीधर का योगदान कभी भी नहीं भुलाया जा सकता ।
स्वर्गीय बंसीधर ने हमेशा समाज को एक जुट रखने के लिए कई सकारात्मक कार्य किए थे। आज संपूर्ण समाज उनको याद करता है उनके कार्यों का अनुसरण करने पर बल देते हुए युवाओं को भी उनसे सीख लेने की जरूर बताई गई।
अस्पताल में मरीजों व् परिजनों की सेवा करके मनाया गया बंसीधर अग्रवाल की द्वितीय पुण्यतिथि ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5