*चौकी अस्पताल पुलिस के सार्थक प्रयास के सफल परिणाम स्वरूप एक 2½ वर्षीय बालिका को उसकी माता से मिलाया गया, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस टीम को ₹ 10,000/- के पुरस्कार से किया गया पुरस्कृत—*
दिनांक 04.06.2022 को सायंकाल 18.00 बजे थाना को0शहर की चौकी अस्पताल अन्तर्गत मण्डलीय चिकित्सालय के गेट नं0-1 के पास एक 2½ वर्षीय बालिका लावारिश स्थिति उ0नि0 हरिशंकर यादव चौकी प्रभारी अस्पताल को मिली । जिसे चौकी प्रभारी अस्पताल द्वारा अपने साथ चौकी पर लें जाया गया । बालिका अपना नाम पता नही बता पा रही थी, पुलिस द्वारा उक्त बालिका को परिजनों से मिलाया जाना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था । चौकी अस्पताल पुलिस के सार्थक प्रयास के सफल परिणाम स्वरूप उक्त बालिका को आज दिनांक 06.07.2022 को उसकी माता को सकुशल सुपुर्द किया गया । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा बालिका को उसकी मां से मिलाने वाली चौकी अस्पताल पुलिस टीम को ₹ 10,000/- के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया । भविष्य में जनपदीय पुलिस को छोटे बच्चों को उनके माता-पिता से मिलाने तथा बच्चों के गुम होने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सकुशल बरामदगी करायें जाने के निर्देश भी दिये गए ।
*पुलिस टीम—*
1-उ0नि0 हरिशंकर यादव चौ0प्र0अस्पताल, थाना को0शहर मीरजापुर ।
2-हे0का0 रामशीष चौकी अस्पताल, थाना को0शहर मीरजापुर ।
3-हे0का0 विनोद राव चौकी अस्पताल, थाना को0शहर मीरजापुर ।
4-धनन्जय यादव चौकी अस्पताल, थाना को0शहर मीरजापुर ।