समाचारअहरौरा जमुई मार्ग पर हुए सड़क हादसे में मोटरसाइकिल चालक की हालत...

अहरौरा जमुई मार्ग पर हुए सड़क हादसे में मोटरसाइकिल चालक की हालत नाजुक, मिर्जापुर

दिनांक 12.08.2020 को समय करीब 20.00 बजे थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत अहरौरा-जमुई मार्ग पर ग्राम दरियापुर के पास मोटर साइकिल यूपी 63 के 2034 चालक विनोद कुमार पुत्र पल्टन निवासी भगवती देवी थाना अहरौरा मीरजापुर, उम्र करीब-35 वर्ष को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया, जिससे गम्भीर चोंटे आयी है सूचना पर थाना प्रभारी चुनार व चौकी प्रभारी कजरहट द्वारा मय पुलिस बल मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज हेतु सीएचसी चचेरी मोड़ लाया गया, परिजनों को सूचना दें दी गयी है । चिकित्सको द्वारा घायल को ट्राम सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है । थाना चुनार पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं