
मीरजापुर 24 अगस्त 2025- बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए रविवार को डीएम पवन कुमार गंगवार अहरौरा जलाशय पर पहुंच गए वहां पर जलाशय में बीस फीसदी पानी कम होने पर सभी गेट को बंद करने के लिए सिंचाई विभाग अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जलाशय में अभी बीस प्रतिशत पानी कम है वहीं बारिश बंद होने से पानी की आवक क्षमता में कमी आने पर सभी गेट को बंद
करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जलाशय पर सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे बांध के साथ ही बाढ़ प्रभावित इलाकों को भी ध्यान में रखना है।
जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान बताया कि विगत कुछ दिनों में वर्षा होने के कारण से अहरौरा डैम पर जलस्तर बढ़ने के कारण से पानी छोड़ा गया वह आगे जाकर के कहीं गांव में उसकी वजह से आवागमन में समस्या हुई है जिससे लोगों को कठिनाई हुई है के दृष्टिगत मेरे द्वारा आज निरीक्षण किया गया और इस समय स्थिति सामान्य है पानी के निकलने की गति काफी कम है पहले 21 गेट खुले थे और वर्तमान में 05 गेट खुले हैं तथा केवल 4 इंच का पानी निकल रहा है इसको भी अगले कुछ घंटे के लिए बंद कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं जिससे रास्तों में जो पानी है वह
निकल सके और लोगों के जीवन में कठिनाई है उससे उनको निजात मिल सके और इसके लिए राजस्व की टीमों को लगाया गया है तथा प्रभावित गांवों में विद्यालयों में इस तरह की व्यवस्था कराई जा रही है कि जिनके घरों में रहने और उसके अलावा जहां ऐसी आवश्यकता हो कि आवागमन अथवा किसी अन्य कारण या भोजन की समस्या है तो उनके समाधान के लिए भी राजस्व की टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि वह प्रभावित सभी गांव में सजक रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से जिला स्तर का नियंत्रण किया गया है उसे संभावना है किअभी कुछ घंटे में जलस्तर घटना शुरू हो जाएगा और किसानों की
फसलों का सर्वे कराया जा रहा है नुकसान हुई फसलों का सर्वे कराते हुए नियमानुसार मुआवजा प्रभावितों को प्रदान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि ईश्वर से कामना है कि आगे कोई ऐसी समस्या ना आए और क्षतिग्रस्त मकानों का नियमानुसार सर्वे कराते हुए उनकी क्षतिग्रस्त मकान क्षतिपूर्ति की जाएगी इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी से वार्ता करते हुए सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे गरीब परिवार जो कच्चे घरों में रहते थे जिनके मकान बाढ़ में गिर गए हैं उन सभी का सर्वे करते हुए मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आच्छादित कराया जाएगा, जिससे कि उनके घरों को पक्का किया जा सके। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राहत के लिए जो भी यथासंभव प्रयास किए जा सकते हैं वह सभी किए जाएंगे ताकि किसी को भी को किसी प्रकार की कोई समस्या न होने पाए।
इस दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी चुनार राजेश कुमार वर्मा, संजीव कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।