*सराहनीय कार्य मीरजापुर पुलिस दिनांक 12.06.2021*
*1-* *थाना अहरौरा पुलिस द्वारा दहेज हत्या का आरोपी(पति) गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा दहेज हत्या के आरोपी(पति) को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 11.06.2021 को जनपद चन्दौली के थाना नौगढ़ क्षेत्र नरकटी गांव निवासी दशरथ पाल द्वारा थाना अहरौरा पर तहरीर दी गई कि राजेश पाल(मृतका का पति) वादी की पुत्री को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित कर रहा था तथा गड़ासे से प्रहार कर मृत्यु कारित कर दी, के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग की विवेचना एवं वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 12.06.2021 को थानाध्यक्ष अहरौरा अजीत श्रीवास्तव मय हमराह उ0नि0 अखिलेश पाण्डेय, हे0का0 सुशील सिंह, हे0का0 चन्दन कुमार व का0 राघवेन्द्र द्वारा वांछित अभियुक्त राजेश पाल(पति) पुत्र गबड़ू पाल निवासी इमिलिया कला थाना अहरौरा मीरजापुर को बरबकपुर गेट के पास से समय 14.00 बजे गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 07 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में किया गया चालान किया गया । जिनका थानावार विवरण निम्न है-*
थाना को0कटरा-01
थाना विन्ध्याचल-04
थाना को0देहात-01
थाना कछवां-01