समाचारअहरौरा पुलिस ने तीन शातिर तस्कर को रंगे हाथ किया गिरफ्तार -मिर्जापुर

अहरौरा पुलिस ने तीन शातिर तस्कर को रंगे हाथ किया गिरफ्तार -मिर्जापुर

*थाना अहरौरा पुलिस द्वारा शराब तस्कर गैंग के 03 शातिर तस्कर गिरफ्तार ,एक बोलेरो व पिकअप से कुल 15456 अदद प्लास्टिक की शीशी (180 ML) अवैध शराब कीमती लगभग 11,59,200/- रुपये बरामद-*

अवधेश कुमार पाण्डेय पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध चलाये गये अभियान में पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी आपरेशन के दिशा निर्देश मे अपराध एव अपराधियो की रोकथाम हेतु थाना अहरौरा पुलिस द्वारा दि0- 12.09.19 को समय 20.30 बजे चुनार चौराहा पर सघन चेकिंग की कार्यवाही की जा रही थी कि तभी जरिए मुखबीर खास सूचना मिली कि अवैध शराब से लदी एक पिकअप व एक बोलेरो चन्दौली के रास्ते बिहार राज्य मे बिक्री हेतु जा रही है इस सूचना पर अभियान को तेज करते हुए उक्त बोलेरो व पिकअप की तलाश की जाने लगी तभी वाराणसी के तरफ से आती हुए एक बोलेरो व एक पिकअप दिखायी दी,जिसे संदेह के आधार पर रोक कर चेक किया गया तो बोलेरो BR 45 F 3786 पर लदे 50 पेटी कुल 2400 शीशी 180 ML व पिकअप बोलेरो सं0- UP 65 CT 2940 पर लदी 272 पेटी शराब कुल 13056 शीशी 180 ML क्रेजी रोमियो नाम फर्जी,कुटरचित व अपमिश्रित अग्रेंजी शराब कुल 322 पेटीकुल 15456 अदद प्लास्टिक की शीशी 180 ML अवैध शराब बरामद हुई। पकङे गये अभियुक्तो से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उक्त शराब को पंजाब राज्य से बिहार राज्य मे बिक्री हेतु ले जाया जा रहा था कि रास्ते मे ही आप लोगो द्वारा पकङ लिया गया। इस सम्बन्ध मे थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0 138/19 धारा 60,63 EX.ACT.व 272/420/467/471 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
(1) जयप्रकाश पुत्र जिरखन निवासी जियनपुर थाना चकिया जिला चन्दौली
(2) कैलाशपति पुत्र मेवालाल निवासी बैरमपुर थाना अहरौरा मीरजापुर
(3) सलीम समानी उर्फ धन्नू पुत्र बुल्ला समानी निवासी चैनपुर थाना चैनपुर जिला भभुआ बिहार ।

*आपराधिक इतिहास -*
सलीम समानी उर्फ धन्नू पुत्र बुल्ला समानी निवासी चैनपुर थाना चैनपुर जिला भभुआ बिहार ।
1-मु0अ0स0-349/17 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना अहरौरा मीरजापुर
2-मु0अ0स0-24/18 धारा 3(1) उ0 प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना अहरौरा मीरजापुर ।
कैलाशपति पुत्र मेवालाल निवासी बैरमपुर थाना अहरौरा मीरजापुर ।
1-मु0अ0स0 06/19 धारा 60,63 EX.ACT.व 420,467,468,471 भा0द0वि0 थाना चन्दौली जनपद चन्दौली ।

*विवरण बरामदगी-*
1. बोलेरो BR 45 F 3786 पर लदे 50 पेटी कुल 2400 शीशी 180 ML व पिकप बोलेरो सं0- UP 65 CT 2940 पर लदी पेटी लदी 272 पेटी शराब कुल 13056 शीशी 180 ML, जिसमे कुल 15456 शीशी, अवैध शराब कीमती लगभग 11,59,200/ रुपये
2. तीन अदद मोबाईल फोन,
3. कुल 1140 रुपये नगद

*गिरफ्तारी व बरामदगी पुलिस टीम*
1- थानाध्यक्ष श्री राजेश जी चौबे थाना अहरौरा जिला मीरजापुर
2- उ0नि0 श्री सुरेन्द्र सिंह थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर
3- का0 रत्नेश यादवथाना अहरौरा जनपद मीरजापुर
4- का0 प्रशांत राय थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर
5- का0 विनय यादवथाना अहरौरा जनपद मीरजापुर
6- का0 मनीष सिंहथाना अहरौरा जनपद मीरजापुर
7- का0 भानू यादवथाना अहरौरा जनपद मीरजापुर
8- का0 देवानन्द सिंहथाना अहरौरा जनपद मीरजापुर
9- का0 सुमित सिंह थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर
10- का0 रणविजय कुशवाहाथाना अहरौरा जनपद मीरजापुर
11- का0 ज्ञानदीप सिंहथाना अहरौरा जनपद मीरजापुर
12- का0 अखिलेश सिंह यादवथाना अहरौरा जनपद मीरजापुर

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं