अहरौरा पुलिस ने दो वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, मिर्जापुर

22

*थाना अहरौरा पुलिस द्वारा अभियोग से संबंधित 02 वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 23.06.2020 को थाना अहरौरा पर पंजीकृत मु0अ0स0-120/2020 धारा 324,506,452 भा0द0वि0की विवेचना व वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए उ0नि0 संजय कुमार सिंह चौकी प्रभारी ईमिलिया चट्टी थाना अहरौरा मयहमराह हे0का0 मुरलीधर द्वारा जरिये मुखबीर की सूचना पर अभियुक्तगण 1-बसन्त पुत्र भगेलु 2-नीरज पुत्र बसन्त निवासीगण पट्टीकला थाना अहरौरा मीरजापुर को आज दिनांक 24.07.2020 को समय 10.20 बजे कस्बा अहरौरा से गिरफ्तार कर जेल भेजा।