समाचारअहरौरा में ट्रक ने मोटरसाइकिल चालक विकास के ऊपर चढ़ा दी गाड़ी...

अहरौरा में ट्रक ने मोटरसाइकिल चालक विकास के ऊपर चढ़ा दी गाड़ी बाइक चालक की मौत ,मिर्जापुर

दिनांक 15.10.2023 कि रात्री करीब 11.00 बजे थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत मोटरसाइकिल संख्या UP63 P 5688 सवार विकास कुमार पुत्र श्रीराम नारायण निवासी मीरापुर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर उम्र करीब 30 वर्ष जो अपने घर से खादान के तरफ जा रहा था कि मौर्या पेट्रोल पंप खागापुर के सामने ट्रक संख्या UP62 CT 7111 द्वारा अनियंत्रित होकर मोटर साइकिल सवार विकास के ऊपर चढ़ा दिया जिससे मौके पर मृत्यू हो गयी । सूचना पर थाना अहरौरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जें में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाहा की जा रही है, तथा ट्रक को कब्जें में लेकर मृतक का भाई के द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं