समाचारअहरौरा में तैनात मुख्य आरक्षी सुल्तान के निधन की खबर से पुलिस...

अहरौरा में तैनात मुख्य आरक्षी सुल्तान के निधन की खबर से पुलिस महकमे में शोक की लहर- मिर्जापुर


वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310
आज दिनांक 11.05.2021 को थाना अहरौरा यूपी 112 की पीआरवी 3712 पर तैनात मुख्य आरक्षी पीएनओ-062762524 सुल्तान अहमद, जो दिनांक 10.05.2021 को अपनी ड्यूटी समाप्त होने के उपरान्त अपने प्राइवेट आवास अहरौरा पर थे कि आज समय करीब 11.00 बजे अचानक स्वास्थ्य खराब हुआ । परिवारीजन द्वारा इलाज हेतु बीएचयू वाराणसी ले जाया गया, जहां हॉस्पिटल में दाखिल कराने से पूर्व ही उक्त मुख्य आरक्षी का निधन हो गया । थाना स्थानीय पुलिस द्वारा नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
*दिवंगत—* मुख्य आरक्षी सुल्तान अहमद.
*स्थायी पता—* ग्राम बड़सड़ा थाना करण्डा जनपद गाजीपुर ।
*जन्मतिथि—* 01 जुलाई 1987.
*भर्ती तिथि—* 23 नवम्बर 2006.
*यूपी 112 में नियुक्ति तिथि—* 07 मई 2018.

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं