आज दिनांक 25.01.2021 को समय करीब 07.30 बजे थाना अहरौरा की पुलिस चौकी अहरौरा नगर क्षेत्रान्तर्गत पियरवा पोखरा के पास दो पिकअप वाहनों के बीच आमने-सामने टक्कर हो जाने की सूचना पर चौकी प्रभारी अहरौरा नगर द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा गया । घायल मदन राम पुत्र श्रीराम उम्र करीब 45 वर्ष (पिकअप यूपी 67 टी 6169 चालक) , राजेन्द्र पुत्र शिवधनी उम्र करीब 40 वर्ष, बदामी पत्नी शिवधनी व लालमनी पत्नी श्रीराम समस्त निवासीगण इलिया थाना इलिया चन्दौली तथा पिकअप यूपी 67 एटी 4031 चालक शाहजहां अली पुत्र मंटू अली निवासी पटेरी थाना चांद जनपद कैमूर बिहार को इलाज हेतु सीएचसी अहरौरा भेजवाया गया । थाना अहरौरा पुलिस द्वारा वाहनों को कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
अहरौरा में दो वाहनों की टक्कर में चार घायल, मिर्जापुर पुलिस मौके पर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5