समाचारअहरौरा में 22 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने किया बरामद

अहरौरा में 22 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने किया बरामद

आज दिनांकः05.07.2023 को थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम एकली निवासी विकास चन्द्र पुत्र अमरेश चन्द्र उम्र करीब-22 वर्ष का शव ग्राम सोनपुर में पहाड़ी पर स्थित विजय पुत्र स्व0

सोनेलाल के घर के बाहर मिला हैं । प्रथम दृष्टया मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं । मौके पर पुलिस उच्चाधिकारीगण व थाना अहरौरा पुलिस बल, फारेन्सिक टीम व डॉग स्क्वाड मौजूद हैं । मृतक के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं