समाचारअहरौरा रेलवे स्टेेशन का नाम बदल कर नरायनपुर रेलवे स्टेशन शीघ्र-MIRZAPUR

अहरौरा रेलवे स्टेेशन का नाम बदल कर नरायनपुर रेलवे स्टेशन शीघ्र-MIRZAPUR

9453821310-आज दिनांक 11 मई 2018 को मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओ का हाल लेने पहुचे सांसद प्रतिनिधि रेलवे डा0 एस0पी0पटेल ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर आलोक कुमार गुप्ता के साथ बैठक कर केन्द्रीय मंत्री एवं जिले की सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल के निरन्तर प्रयास से मीरजापुर जिले के रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाए को बढ़ाने को लेकर, रेलवे स्टेशन पर चल रहे स्वचालित सीढ़ी निमार्ण, नई पार्किग स्टैण्ड, दक्षिणी छोर पर प्रवेश द्वार के शिलान्यास और स्टेशन के पश्चिमी छोर पर यात्री सेट निर्माण मीरजापुर स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के लुक को बदलने को लेकर वार्ता हुई, जिस पर वरिष्ठ मण्डल इंजिनियर आलोक कुमार गुप्ता ने कहाॅ कि जून के अन्तिम में स्वचालित सीढ़ी एवं पार्किग का उद्घाटन, स्टेशन के दक्षिणी छोर पर प्रवेश द्वार का शिलान्यास किया जायेगा, सांसद प्रतिनिधि रेलवे डा0 एस0पी0पटेल ने बताया कि रेलवे द्वारा अहरौरा रेलवे स्टेेशन का नाम बदल कर नरायनपुर रेलवे स्टेशन शीघ्र घोषित करने की प्रक्रिया चल रही है और जिगना रेलवे स्टेशन पर रेलवे से यात्रा करने वाले यात्रियों के वाहनों की पार्किग हेतु स्वीकृति मिल चुकी है, जल्द ही रेलवे द्वारा इस कार्य को कराया जायेगा, मीरजापुर रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान रेलवे यात्रियो की पानी की समस्या को देखते हुए पानी के नलो की संख्या बढ़ाने को कहा, निरीक्षण में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि रेवले डा0 एस0पी0पटेल, डी0आर0यू0सी0सी0 सदस्य रामलोटन बिन्द, अपना दल(एस) जिलाध्यक्ष रमाकान्त पटेल,उदय पटेल,घनश्याम पटेल,तुलसीदास पाल, गुलाब बहादुर पटेल, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक आर0पी0 मीना, एस0के अकेला,सी0वी0 सिंह,स्टेशन अधीक्षक सहित रेलवे के अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं