समाचारमुख्य सेविका पद पर नियुक्त होने के बाद तैनाती हेतु(ICDS) पोर्टल...

मुख्य सेविका पद पर नियुक्त होने के बाद तैनाती हेतु(ICDS) पोर्टल पर जनपदों के विकल्प का चयन करना सुनिश्चित करें

जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय उपस्थित होकर अपनी तैनाती हेतु चयनित (चयन/औपबन्धिक)
मुख्य सेविकाओं को जनपद के विकल्प का चयन करना करें सुनिश्चित


मीरजापुर 24 मई 2023- जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि निदेशालय बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उ0प्र0 लखनऊ के द्वारा अवगत कराया गया है कि ‘‘आॅंगनबाड़ी कार्यकत्री से मुख्य सेविका पद पर नवनियुक्त चयनित (चयन/औपबन्धिक) मुख्य सेविकाओं को जनपदों में नियुक्त करने के लिए विकल्प प्राप्त करने हेतु Online Posting Preference (ICDS) पोर्टल पर व्यवस्था की गई है। चयनित (चयन/औपबन्धिक) मुख्य सेविकाओं से जनपदों में तैनाती के विकल्प प्राप्त किये जाने हेतु चयनित (चयन/औपबन्धिक) मुख्य सेविका को जिला कार्यक्रम कार्यालय में समिति के समक्ष उपस्थित होकर पोर्टल पर प्रदर्शित जनपदों के विकल्प का चयन किया जाना है, जिस आधार पर उनकी तैनाती, निदेशालय स्तर से रैण्डम प्रक्रिया के द्वारा की जायेगी।’’ उक्त कार्य हेतु विशेष सचिव उ0प्र0 शासन के द्वारा दो सदस्यीय


समिति का गठन किया गया है। मुख्य सेविका के पद पर चयनित आॅगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 26.05.2023 से 27.05.2023 को जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय विकास भवन मीरजापुर में प्रातः 10ः00 बजे, अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर अपनी तैनाती


हेतु Online Posting Preference (ICDS) पोर्टल पर जनपदों के विकल्प का चयन करना सुनिश्चित करें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं