समाचारआंदोलन के नाम पर संक्रमण फैलाने की इजाजत बर्दाश्त योग्य नहीं -शमा...

आंदोलन के नाम पर संक्रमण फैलाने की इजाजत बर्दाश्त योग्य नहीं -शमा नवाज


टिकरी बॉर्डर पर कई दिनों से चल रहे किसान आंदोलन के दरमियान बुरी खबर यह आयी की एक 26 वर्षीय पश्चिम बंगाल की रहने वाली एक महिला की मौत हो गई है। भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन मिर्जापुर महिला जिला अध्यक्ष शमा नवाज ने घटना को बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण व दिल दहला देने वाली घटना है! इस संदर्भ में वहां की स्थानीय पुलिस जांच कर रही है कहा यह जा रहा है कि उस महिला के साथ कुछ लोगों ने बलात्कार किया तत्पश्चात उसकी मृत्यु हो गई जहां एक और पूरी दुनिया कोविड-19 के प्रकोप से ग्रसित है वही भारतवर्ष की भी स्थिति कोविड-19 को लेकर बहुत ही खराब है रोज सैकड़ों लोगों की मौतें हो रही है जो बहुत चिंता का विषय है सरकार को अब चाहिए कि किसी भी तरह का धार्मिक ,सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राजनैतिक कार्यक्रम पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दे अगर कोई व्यक्ति इस तरह का सामूहिक आयोजन करता है तो आयोजक के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए पश्चिम बंगाल की इस महिला के साथ जो हुआ है वह बहुत ही दुखद है सरकार इस घटना की समुचित जांच करा कर हत्या का पर्दाफाश करें! एवं दोषी व्यक्तियों को दंडित कर उचित कार्रवाई करें इस समय हम सभी को कोविड-19 के इस महामारी से बचना है और देश को बचाना है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं