*आज दिनांक 13.03.2020 को सांय जिगना थाना क्षेत्र के ग्राम गौरा (खाले का डेरा) में आधी-पानी से महुवा का पेड़ राजेश यादव पुत्र सियाराम यादव निवासी गौरा थाना जिगना मीरजापुर उम्र-36 वर्ष के छप्पर पर गिर जाने से उसमे दब कर उनकी मृत्यु हो गयी,थाना प्रभारी जिगना मयहमराह द्वारा मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।**1* आज दिनांक 13.03. 2020 को आए तेज आधी व पानी के कारण थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत सिरसी गहरवार निवासिनी काजल उम्र 8 वर्ष पुत्री लाल जी मड़ई के बड़ेर सिर के ऊपर गिर जाने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर एसआई राधेश्याम यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
*2-* थाना विंध्याचल क्षेत्र अंतर्गत गायघाट शिवपुर निवासिनी चमेली देवी उम्र 53 वर्ष पत्नी श्रीराम जो खेती करने गंगा उस पार गई थी, उस पार से घर के सदस्यों के साथ नाव से वापस लौटते समय नाव तूफान की चपेट में आकर पलट गई, जिससे चमेली देवी डूब गई तथा नाव पर सवार शेष सभी लोग तैर कर बाहर आ गए। घर के सदस्यों द्वारा ही चमेली देवी को बाहर निकालकर हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया। उप निरीक्षक मौके पर मौजूद है शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।