समाचारआइडियल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के समस्त प्रदेश अध्यक्ष करें लोगों की मदद -राष्ट्रीय...

आइडियल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के समस्त प्रदेश अध्यक्ष करें लोगों की मदद -राष्ट्रीय अध्यक्ष


करोना कॉल जैसे विषम परिस्थिति में भी एक पत्रकार किस हद तक लोगों की मदद करता है इसका जीता जागता नमूना राजस्थान में देखने को मिला ।आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष नेहा शर्मा इन दिनों अपनी क्षमता से कई गुना ज्यादा बढ़ चढ़कर ऐसे लोगों की मदद कर रही हैं जो स्थिति और परिस्थितियों के मारे हुए हैं ।चारों तरफ जब इंसान अपनी जान बचाने में लगा हुआ है ऐसे में लोगों को ना सिर्फ जागरूक करने के लिए नेहा शर्मा प्रयत्नशील है बल्कि पत्रकारिता के दौरान जब भी उनके सामने से कमजोर दुर्बल या असहाय व्यक्ति गुजरता है तो उसकी मदद करने से पीछे नहीं हटती ।आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव विरेंद्र गुप्ता ने बताया कि संगठन का मूल उद्देश्य है परोपकार करना।संगठन के महासचिव वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि समस्त पत्रकार अपनी पत्रकारिता के माध्यम से लोगों की समाज की और देश की भला करने की आईडियोलॉजी से काम करते हैं। लेकिन जब स्थितियां अति विषम हो तो ऐसे में पत्रकार अपनी क्षमता के मुकाबले ज्यादा शक्ति से ज्यादा सामर्थ से और अपने संसाधनों का प्रयोग करते हुए ऐसे लोगों की मदद करता है जो असहाय हो चुका हो ,समय का मारा हो ।इन दिनों राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष नेहा शर्मा के द्वारा दूर-दराज तक के लोगों तक मदद पहुंचाई जा रही है ।यदि पीड़ित या जरूरतमंद लोग राजस्थान से दूर है तो ऐसे में उनको ऑनलाइन आर्थिक मदद मुहैया कराकर इंसानियत की मिसाल पेश कर रही है नेहा शर्मा। खुद ऑक्सीजन सिलेंडर की मदद लेकर पुनर्जन्म प्राप्त करने के बाद नेहा शर्मा ने बताया कि लोगों के मदद करने का अभियान उनका चलता रहेगा। लोगों के प्रेम और आशीर्वाद और बीते हुए समय में किए गए लोगों की मदद के बदौलत आज उन्हें बीमारी से बचकर निकलने में मदद मिली हैं। ईश्वर हमको और ज्यादा सामर्थ वान बनाए ताकि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद कर सके। आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद देव पांडे ने कहा कि देश में विभिन्न प्रदेशों के अध्यक्ष अपने-अपने प्रदेशों में पत्रकारिता से समय निकालकर ऐसे लोगों की मदद करें जो इन दिनों परिस्थितियों के आगे लाचार हो चुके हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं