समाचारआइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के चुनाव में संदीप श्रीवास्तव बने जिलाअध्यक्ष-MIRZAPUR

आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के चुनाव में संदीप श्रीवास्तव बने जिलाअध्यक्ष-MIRZAPUR

पत्रकारिता को मिशन के रूप में भारतवर्ष में स्थापित करने आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की स्थापना : प्रमोद देव पाण्डेय
मिर्जापुर। पत्र, पत्रकार और पत्रकारिता को नए मुकाम तक पहुंचाने और पत्रकारिता को एक मिशन के रूप में पूरे भारतवर्ष में स्थापित करने के उद्देश्य से आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की स्थापना वर्ष 2019 में करने के बाद पदाधिकारियों ने देश और प्रदेश में भ्रमण करना शुरू कर दिया है। रविवार को नगर के कच्ची सड़क स्थित आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला कार्यालय पर रविवार को पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद देव पांडे, राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र गुप्ता, राष्ट्रीय संगठन मंत्री विमलेश अग्रहरि, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संतोष तिवारी और प्रदेश अध्यक्ष संतोष पांडे का मिर्जापुर के पत्रकारों द्वारा जबरदस्त खैरकदम किया गया। इस दौरान पत्रकार एकता जिंदाबाद के जमकर नारे लगे, तत्पश्चात एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद देव पांडे ने कहा कि खींचो न तीर कमानो से न तलवार निकालो, जब तोप मुकम्मल हो अखबार निकालो, शायद बीते जमाने की बात हो गई है। एक बार फिर देश और समाज में अखबार रूपी तोप को आगे ले जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई गुरेज नहीं कि पत्रकारिता का स्तर विगत पंद्रह वर्ष में गिरा है, जिसे ठीक करने की आवश्यकता है। मिशन रूपी पत्रकारिता को अमलीजामा पहनाने के लिए आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश में मंडल स्तर पर शीघ्र ही कार्यशाला का आयोजन कर पत्रकारों को प्रशिक्षित करने का काम करेगा। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ ही साथ आज सात समुंदर पार की सूचना देने वाले सोशल मैसेज को भी सोशल मीडिया का नाम देने लग जाए यह पत्रकारिता के स्वास्थ्य के लिए चुनौती है। इसलिए आवश्यक है कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के महत्व को और अधिक बढाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न मंडल के सभी जिलाध्यक्षों के सर्वसम्मत से मंडल प्रभारी का चयन किया जाएगा। बैठक के दौरान राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र गुप्ता ने मिर्जापुर जिलाध्यक्ष के लिए संदीप श्रीवास्तव का नाम प्रस्तावित किया, जिस पर सभी ने सर्वसम्मति दी। जिलाध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि शीघ्र ही मिर्जापुर जनपद की डायरेक्टरी का अद्वीतीय प्रकाशन किया जाएगा। इसके साथ ही सदस्यता अभियान के रूप में जनवरी माह को चयनित किया।
बैठक में प्रमुख रुप से वाराणसी से लालता गौतम, राजकुमार पटेल, भदोही से संतोष तिवारी, अशोक कुमार, ऋषि कुमार बिंद, गंगा प्रसाद शुक्ला,इंजीनियर राजेंद्र बहादुर सिंह, अमरजीत सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव एवं संचालन राष्ट्रीय संगठन मंत्री विमलेश अग्रहरि ने किया। आभार ज्ञापन राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र गुप्ता ने किया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं