आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की डायरेक्टरी मिर्जापुर में छपने जा रही है संपर्क करें 94 53 82 1310

133

मिर्जापुर का प्रथम डायरेक्टरी प्रकाशित होने जा रहा है ।यह डायरेक्टरी पत्रकारों के मजबूत संगठन आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन छपवा रहा है ।इसमें जनपद मिर्जापुर के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे लोगों का नंबर विभिन्न व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों उद्योगपतियों का मोबाइल नंबर नाम पता के अलावा जनपद के पत्रकारों डॉक्टर अधिकारियों जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ अन्य जन उपयोगी मोबाइल नंबर छपे होगे । ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों के काम यह डायरेक्टरी आ सके। जन उपयोगी साबित होने वाले इस डायरेक्टरी में अपने संस्थान प्रतिष्ठान या अपना नंबर हाइलाइटेड कराने के लिए 94 53 82 1310 पर संपर्क कर सकते हैं।