आज दिनांक 20 दिसंबर 2024 को घनश्याम बिनानी एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेस, मिर्जापुर में पूर्व वर्षो की भांति इंटर कॉलेज स्टार्ट अप बिज़नेस प्लान कंपटीशन 2024 का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों मे उद्यमिता का विकास करना था। प्रो डॉ ज़ीशान अमीर ने कार्यक्रम की थीम को समझाते हुए बताया कि जब विचार प्रज्वलित होते हैं तो व्यवसाय उड़ान भरते हैं एवम् आर्थिक प्रणाली स्थिर होती है।
इस अवसर पर निर्णायक मंडल में चार्टेड अकाउंटेंट विकास मिश्रा,नेशनल कॉन्वेंट स्कूल के डायरेक्टर प्रदीप गुप्ता तथा वसुंधरा नेचुरल्स प्राइवेट लिमिटेड,वाराणसी के फाउंडर, पंकज सिंह उपस्थित रहे ।बंधन म्यूचुअल फंड्स के प्रबंधक,जो कि SEBI द्वारा प्रमाणित है अक्षय सिंह ने ज्ञान वार्ता में छात्रों को वित्तीय अनुशासन के महत्व को बताते हुए विभिन्न निवेशों , विशेषतः म्यूचुअल फंड निवेश के अवसरों के विषय में अवगत कराया।
छात्रों के आइडिया जेनरेशन क्षमता की सराहना करते हुए निर्णायक बुद्धिजीवियों ने कहा कि सृजनशीलता तथा नवाचार ही देश को विश्व गुरु एवम् अर्थ व्यवस्था को सुदृढ बना सकता है।
कार्यक्रम में प्रथम नगद पुरस्कार ₹5000 ‘होली प्लेट ‘ टीम जिसमे सैफ ए इलाही, गीतांजली मौर्या और मनस्वी मिश्रा ने भागीदारी की,द्वितीय नगद पुरस्कार ₹3000 ‘ ईकोपावर कंपनी ‘ जिसमे सूफिया नवाज,प्रगति मिश्रा,राजश्री मिश्रा और स्वाति सिंह की भागीदारी रही ,तृतीय नगद पुरस्कार ₹2000 ‘ R4GE’ का रहा जिसमे आयुष प्रताप सिंह,नीता मिश्रा तथा उज्जवला शुक्ला की भागीदारी रही ।जिसमे प्रथम पुरस्कार को स्पॉन्सर बंधन म्यूचुअल फंड से संलग्न अक्षय सिंह ने किया। ‘सांत्वना पुरस्कार ‘ वोल्ट सिटी ‘ धर्मराज की टीम को मिला।
कार्यक्रम में एंकरिंग बीबीए तृतीय वर्ष की जान्हवी तिवारी और सुचिता तिवारी द्वारा की गई ,कार्यक्रम का संचालन संस्थान की निदेशक प्रोफेसर डॉ जीशान अमीर के सक्षम मार्गदर्शन में संस्थान की सहायक प्रवक्ता अल्का श्रीवास्तव तथा सुश्री राशि बरनवाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के समस्त प्रवक्ता और कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
आइडियाज इग्नाइट, बिजनिसेज टेक फ्लाइट*
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5