समाचारआईजीआरएस व मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पर डिफाल्टर क्षम्य नहीं-जिलाधिकारी

आईजीआरएस व मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पर डिफाल्टर क्षम्य नहीं-जिलाधिकारी

बैठक में अनुपस्थित होने पर खाद्य एवं सुरक्षा एवं औषधि अधिकारी से स्पष्टीकरण

जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, आन लाइन प्राप्त शिकायतों, सम्पूर्ण समाधान दिवस व अन्य तरीके से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय ढंग से न होने पर सम्बंधित विभाग के अधिकारी के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि डिफाल्टर पाये जाने वाले विभागीय अधिकारी को किसी स्तर पर क्षमय नहीं किया जा सकता अतएव समयवद्ध तरीके प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करें। बैठक में अनुपस्थित होने पर खाद्य एवं सुरक्षा एवं औषधि अधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की गयी। आज कलेक्ट्ेट में बैठक के दौरान आइजीआरएस सन्दर्भो के प्रगति की जानकारी के दौरान जिलाधिकारी ने कृषि विभाग, जिला पूर्ति अधिकारी, सिंचाई व राजस्व विभाग के तहसील से सम्बंधित अधिक शिकायतें प्राप्त होने पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि प्रशासन स्तर पर मुख्यमंत्री द्वारा आइजीआरएस के प्राथर्ना पत्रों के निस्तारण के प्रगति की समीक्षा की जा रही है, इसके अलावा स्व्यं जिलाधिकारी स्तर से भी प्रत्येक 15-15 दिन पर समीक्षा की जायेगी। अधिकारी अपने कम्प्यूटर पर स्वय रिव्यू करें ताकि प्रार्थना पत्रों का निस्तारण समय से व गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन, अपर जिलाािकारी यू0पी0 सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी एमए0अन्सारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी के अलावा सभी जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं