समाचारआई बी यादव के कार्य को मिर्जापुर वाले हमेशा करेगे याद

आई बी यादव के कार्य को मिर्जापुर वाले हमेशा करेगे याद



वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार 9453821310,

निरीक्षक एलआईयू मिर्जापुर से पुलिस उपाधीक्षक डीएसपी की प्रोन्नति पाकर पीएसी 2 सीतापुर में सहायक सेनानायक के पद पर स्थानांतरण होने के उपलक्ष्य में आई बी यादव का विदाई समारोह कार्यक्रम कार्यालय एल आई यू मिर्जापुर में दिनांक 12.06. 2021 को भव्य विदाई समारोह भावभीनी अश्रु से आयोजित किया गया । आई बी यादव का एल आई यू मिर्जापुर में लगभग 40 माह का अत्यंत सफल सेवा रहा ।स्टाफ के साथ अत्यंत सहयोग तथा मानवता एवं उच्चाधिकारियों को समय से सटीक सूचना प्रेषित किए जाने के लिए विख्यात रहे । विदाई समारोह में मुख्य रूप से इंस्पेक्टर जनरल इंटेलिजेंस धीरेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर नक्सल इंटेलिजेंस डी एन सरोज एवं सर्व उपनिरीक्षक गण हनुमान यादव, रमेश कुमार त्रिपाठी ,राम बदन यादव ,लल्लन खरवार ,रीता उपाध्याय तथा आरक्षीगण अंशु कुमार शर्मा ,अमरीश कुमार राय, राधेश्याम यादव ,दिनेश यादव, ओम प्रकाश यादव ,संतोष कुमार, अरविंद यादव ,संकट्ठा प्रसाद, असलम ,कृष्ण कांत राय ,प्रभाकर सिंह, निधि सिंह आदि उपस्थित रहे। माल्यार्पण एवं उद्धबोधन तथा उपहार प्रस्तुति आदि कार्यक्रम में रहा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं